Big Breaking: रायपुर कलेक्टर एस.भारतीदासन ने गुरू पर्व जयंती के संबंध में जारी किया दिशा निर्देश
रायपुर: गुरूनानक जयंती पर्व के संबंध में कलेक्टर रायपुर डॉ.एस.भारतीदासन ने आदेश जारी किया है। कलेक्टर ने गुरू पर्व मनाने के विषय में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। गुरू पर्व के अवसर पर 30 नवंबर के कार्यक्रम गुरूद्वारे के भीतर संपन्न किए जाएंगे। नगर कीर्तन, रैली,शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी।
गुरूद्वारा हॉल के भीतर निर्धारित क्षमता के केवल 50 प्रतिशत व्यक्ति ही एक समय में प्रवेश कर सकेंगे। गुरु लंगर का प्रसाद गुरुद्वारे के भीतर ही पैकेट के माध्यम से वितरित किया जाएगा। छोटे बच्चे और बुजुर्गों की जाने की अनुमति नहीं होगी। केवल ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति होगी। पटाखे फोड़ने की अवधि 2 घंटे निर्धारित की गई है। आदेश की कॉपी देखने क्लिक करें