VIDEO: हत्या के आरोप में पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाए सब इंजीनियर की संदिग्ध हालत में मौत, मचा बवाल….देखें वीडियो
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर: सुरजपुर के लटोरी पुलिस चौकी में पूछताछ के लिए लाए विद्युत विभाग के सब इंजीनियर की संदिग्ध हालत में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
दरअसल लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र में करवा विद्युत सब स्टेशन के पास सोमवार को एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली थी जिसकी जांच के लिए चार युवकों को पूछताछ के लिए लाया गया था। जिसमे विद्युत विभाग के सब इंजीनियर पूनम कतलम भी शामिल था। जहाँ सोमवार शाम को ही पुलिस ने पूनम को लटोरी अस्पताल ले गए और आज सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी । चौकी प्रभारी का कहना है कि मृतक पूनम हत्या का आरोपी है जिसे चौकी लाने के लिए पुलिस गयी थी लेकिन उसे लाने के दौरान रास्ते मे ही उसकी तबियत बिगड़ गयी और उसे अस्पताल ले जाया गया और उसकी मौत हो गयी।
बता दें मृतक बालोद जिले का रहने वाला है ऐसे में उसके भाई को जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुच शव को देखा। मृतक के चेहरे में चोट के निशान थे,,ऐसे में परिजन पुलिस पर मारपीट की आशंका जाहिर करते नजर आए। हालांकि पुलिस चोट के निशान को एक दिन पहले हुए हत्या में लगने की बात करते नजर आए। फिलहाल एक साल पहले भी जिले के चंदौरा थाने में एक युवक की मौत के मामले ने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया था तो वही आज फिर कथित रूप से सब इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद मौत पुलिस कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।