December 23, 2024

महिलाओं एवं बच्चों के सुपोषण सुरक्षा की ओर तेजी से बढ़ते कदम

0
महिलाओं एवं बच्चों के सुपोषण सुरक्षा की ओर तेजी से बढ़ते कदम

राजनांदगांव जिले में 13 हजार 524 गर्भवती महिलाओं को प्रतिदिन मिल रहा गरम भोजन

4281 गंभीर कुपोषित बच्चों को किया गया नि:शुल्क दवा का वितरण

5 वर्ष तक के गंभीर कुपोषित बच्चों एवं एनीमिया पीडि़त गर्भवती माताओं को सप्ताह में 3 दिवस अतिरिक्त आहार-अण्डा अथवा मूंगफली गुड़ चिक्की दी जा रही

रायपुर, 23 नवम्बर 2020। महिलाओं एवं बच्चों के सुपोषण सुरक्षा की और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप प्रदेश में तेजी कार्य किये जा रहे हैं। जिसमें महतारी जतन योजनांतर्गत गर्भवती महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लिए प्रयास किया जा रहा है एवं प्रतिदिन महिलाओं को गरम भोजन प्रदान किया जा रहा है।

राजनांदगांव जिले में वर्तमान में कुल 13 हजार 524 गर्भवती महिलाएं गरम भोजन प्रतिदिन प्राप्त कर रही है। गर्भवती माताओं को प्रतिदिन आंगनबाड़ी केन्द्र आने प्रेरित किया जा रहा है। उनका नियमित स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण किया जा रहा है। उन्हें पात्रता अनुसार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, मनरेगा मातृत्व भत्ता और भगिनी प्रसूति योजना का लाभ देने आंगनबाड़ी केन्द्र एवं स्वास्थ्य केन्द्र में प्रचार-प्रसार व पंजीयन किया जा रहा है। जिले में 1 जुलाई 2019 से कुपोषण मुक्ति हेतु विशेष कार्ययोजना तैयार कर विभागों के समन्वय तथा सामुदायिक सहभागिता से अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक कुपोषित बच्चें की प्रतिदिन आंगनबाड़ी केन्द्र में उपस्थिति, पोषण आहार प्रदाय, गृह भेंट एवं सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रमों के माध्यमों से पोषण स्तर में सुधार का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मातृत्व सहयोग दिवस प्रत्येक माह की 9 तारीख को महतारी जतन योजना के अंतर्गत सभी गर्भवती माताओं को निकट स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही उन्हें प्रतिदिन आंगनबाड़ी केन्द्र आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कुपोषित बच्चों का प्रत्येक बुधवार स्वास्थ्य जांच एवं गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजनांतर्गत इस वर्ष अब तक 9093 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गयी एवं 4281 गंभीर कुपोषित बच्चों को नि:शुल्क दवा वितरण किया गया हैं। जिले में 6 पोषण पुनर्वास केन्द्र संचालित हैं, जिसमें नियमित रूप से बच्चों को लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। वर्ष 2019-20 में माह फरवरी 2020 तक कुल 960 अति गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र का लाभ दिया गया। पोषण पुनर्वास केन्द्र में 14 दिवस लाभ लेने के बाद घर पर बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष ध्यान देने के लिए अभिभावकों की काउंसलिंग स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है। 2 अक्टूबर 2019 से जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत 5 वर्ष तक के गंभीर कुपोषित बच्चों एवं एनीमिया पीडि़त गर्भवती माताओं को सप्ताह में 3 दिवस अतिरिक्त आहार-अण्डा अथवा मूंगफली गुड़ चिक्की दी जा रही है। जिले में 15-49 वर्ष की चिन्हांकित एनीमिया पीडि़त महिलाओं की कांऊसलिंग भी की जा रही है। इसके अलावा 1-3 वर्ष के 11650 मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों (सप्ताह में 1 दिवस) तथा 433 महिलाओं (15-49 वर्ष) को आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रतिदिन गरम भोजन से लाभांवित किया जा रहा है। कुपोषण से बचाव के लिए जिले में कार्ययोजना तैयार कर परिवार सम्मेलन किए गए। कुपोषित बच्चों के परिवार को समझाईश दी गई व बच्चों की देखभाल व पोषण संबंधित जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा टेकअवे एवं पोस्टर के माध्यम से सफलतापूर्वक जानकारी दी गई। वहीं माता-पिता सम्मेलन कर कुपोषित बच्चों की देखभाल एवं पोषण के प्रति जागरूक किया गया। गर्भवती महिलाओं की ए.एन.सी. जांच व पूरक पोषण के संबंध में पतियों को जागरूक किया गया। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेणु प्रकाश के विशेष प्रयास से पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्व-सहायता समूह के महिलाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घरों में उपलब्ध स्थान में पोषण वाटिका लगाया जा रहा है।
राष्ट्रीय पोषण माह उत्सव के अवसर पर सुपोषण चौपाल अंतर्गत माताओं को स्वास्थ्य एवं पोषण की शिक्षा की जानकारी दी गई। राष्ट्रीय पोषण माह उत्सव के अवसर पर रंगोली के माध्यम से सुपोषण का संदेश दिया गया। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गृहभेंट कर गर्भवती माताओं और शिशुवती माताओं को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सलाह दी। मोतीपुर में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया एवं बच्चों को पौष्टिक आहार दिया गया। स्थानीय सब्जी-भाजी एवं खाद्य सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई। आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उपाए बताये। कलेक्टर ने पोषण रथ को किया रवाना किया और जन-जन तक सुपोषण का संदेश पहुंचा। जनसामान्य को यह बताया गया कि पहले सुनहरे 1000 दिन नवजात शिशु के लिए महत्वपूर्ण होते है। राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कृषि सम्मलेन द्वारा कृषक महिलाओं को पौष्टिक आहार तैयार करने की जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोविड-19 से सुरक्षा के लिए माताओं और बच्चों को साबुन से हाथ धुलाकर प्रवेश करा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण संवाद वेबिनार का आयोजन किया गया एवं पोषण के संबंध में जनप्रतिनिधियों से सार्थक चर्चा की गई। वहीं पोषण सखी द्वारा गर्भवती माताओं को पोषण संबंधी सलाह दी गई। छत्तीसगढ़ के लोकगीत पंडवानी के माध्यम से खैरागढ़ विकासखण्ड के ग्राम बाघमर्रा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती भानबती ने नवाचार करते हुए स्वरचित पंडवानी के माध्यम से पोषण का संदेश दिया। वीएचएसएनडी ज्यादा व्यवस्थित एवं आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न कार्नर निर्माण करके वीएचएसएनडी आयोजन ग्राम मरेठा नवागांव, सेक्टर-रामपुर, परियोजना-डोंगरगांव में किया गया। पोषण वाटिका मॉडल के अनुसार तैयार किया गया है और लाभार्थियों को हरी सब्जियां मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed