मितानिन दिवस के मौके पर मितानिन बहनों का किया गया सम्मान, माना कैम्प के नगर पंचायत अध्यक्ष संजय यादव समेत सभी पार्षदों ने तिलक लगाकर बाँटे तौहफे
रायपुर/माना(भूपेश एक्सप्रेस)| आज मितानिन दिवस है और इस मौके पर प्रदेशभर में जगह-जगह मितानिन बहनों का सम्मान किया जा रहा है। माना कैंप के नगर पंचायत अध्यक्ष संजय यादव तथा समस्त पार्षदों ने मितानिन बहनों को प्रणाम कर तथा तिलक लगाकर उनको श्रीफल से सम्मानित किया।
उन्होंने मितानिन बहनों द्वारा की जा रही चिकित्सा, सफाई तथा अन्य क्षेत्रों में उनके योगदान की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान मितानिन बहनों ने सामूहिक और पारंपरिक गीत गाया जिससे वहां पर मौजूद सभी लोगों का दिल गद-गद हो गया। इस पावन मौके पर अध्यक्ष और सभी पार्षदों ने मितानिन बहनों को साड़ी तोहफे में दिया।