दिवाली के दौरान एटीएम से निकाले 123 करोड़ रुपए
नई दिल्ली: कोरोना काल में लोग डिजिटल बैंकिंग की ओर प्रभावित हुए हैं। लेकिन महामाही के दौरान कैश की किल्लत होने से त्योहारी सीजन में लोग बैंक खाते में जमा राशि की निकासी करने पर मजबूर हुए हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल दिवाली के दौरान 15 दिनों में राजधानी में ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) से धन की निकासी औसतन 4.54 फीसदी बढ़ी है।
कैश लोड करने वाली एजेंसियों की अनुसार, इस साल एक नवंबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक एटीएम से औसतन 230 लेनदेन हुए है। कीमत के आधार पर बात करें, तो हर लेनदेन पर औसतन 4,000 से 5,000 रुपये निकाले गए हैं। मालूम हो कि इस समय राजधानी में कुल 1,077 एटीएम हैं। यानी नवंबर के पहले पखवाड़े में लोगों ने 2,47,710 बार कार्ड के जरिए एटीएम से 123 करोड़ रुपये निकाले।