December 23, 2024

लंका प्रीमियर लीग की तैयारियां तेज, शाहिद अफरीदी करेंगे इस टीम की कप्तानी

0
index

श्रीलंका: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी गुरुवार से शुरू होने जा रही लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन में गॉल ग्लेडिएटर्स टीम की कप्तानी करेंगे। भनुका राजक्षे इस टीम के उपकप्तान होंगे। गॉल ग्लेडिएटर्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी। गॉल ग्लेडिएटर्स टीम ने कहा, गॉल ग्लेडिएटर्स ने सुपरस्टार शाहिद अफरीदी को टीम का कप्तान और भनुका राजपक्षे को उपकप्तान बनाया है।

अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 मैच खेले हैं। हाल में वह पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ मुकाबले में खेले थे, जहां उन्होंने मुल्तान सुल्तान के लिए 2 मैचों में 12 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी लिए थे। भारत की तरफ से सुदीप त्यागी, इरफान पठान, मुनाफ पटेल और मनप्रीत गोनी लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे। कोरोना वायरस ंमहामारी की वजह से लंका प्रीमियर लीग को शुरू करने में देरी हुई है। अब ये टूर्नामेंट 26 नवंबर से खेला जाएगा, फाइनल मैच 16 दिसंबर को हम्बनटोटा के महिंदा राजपक्षे स्टेडिम में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed