प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक, कोरोना वैक्सीन पर होगी चर्चा
नई दिल्ली: देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक बुलाई है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, यह बैठक मंगलवार को सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस बैठक में कोरोना महामारी रोकने की आगे की रणनीति के साथ ही वैक्सीन आने की स्थिति में बनने वाली व्यवस्था पर मंथन होगा।
यह खबर सामने आने के बाद अटकलें जोर पकडऩे लगी हैं कि क्या देश में एक बार फिर लॉकडाउन या कप्र्यू लगने जा रहा है। बता दें, हाल के दिनों में कोरोना प्रभावित राज्यों, मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान में नाइट कप्र्यू लगाया गया है।