December 23, 2024

VIDEO:: मरीज के मौत के बाद डॉक्टरों ने किया ईसीजी, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप…. अस्पताल परिसर में हंगामा… मौके पर पहुंची पुलिस

0
IMG_20201122_232958

संवाददाता: कामिनी साहू

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है और कोरोना के आड़ में कई अस्पतालों में ईलाज के नाम पर लूटी जा रही है भारी भरकम रकम। ऐसा ही एक मामला राजनंदगांव से आया है जहां जीवन रेखा नामक निजी अस्पताल में 52 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई है। अस्पताल प्रबंधक मरीज के मौत का कारण कोरोना बता रही है बता दें मरीज का नाम मनोज मालेकर हैं जो की 11 तारीख से साँस लेने में तकलीफ के चलते जीवन रेखा अस्पताल मैं भर्ती कराया गया था लेकिन उसकी आज मृत्यु हो गई।

https://youtu.be/Gv0FyPkCy3w

बता दे अस्पताल प्रबंधक का कहना है मृतक की मौत कोरोना से हुई है। परंतु परिजनों द्वारा अस्पताल प्रबंधक के बाद को खंडन करते हुए अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के बेटे सुदामा मालेकर ने बताया उसके पिता(मृतक) को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद डॉक्टरों ने बताया उन्हें निमोनिया है और इलाज जारी रखा। मृतक की स्थिति में कुछ सुधार आने के बाद डॉक्टरों द्वारा उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया परंतु दोबारा से जब सांस लेने में तकलीफ आई तुम मृतक को अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टरों ने उसे कोरोना पॉजिटिव बताकर उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई मनोज मालेकर ने बताया मृतक की कोरोना टेस्ट भी हुई थी और टेस्ट में उसका रिपोर्ट नेगेटिव आया था। अस्पताल द्वारा मृतक का सही ढंग से इलाज न कर पाने से मौत हुई है उन्होंने कहा अस्पताल में किसी भी प्रकार का सोशल डिस्टेंसिंग अथवा हैंड सेनीटाइजर और मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा हैं । आज दोपहर 3:00 बजे तक उसकी हालत ठीक थी लेकिन मृत्यु के बाद हॉस्पिटल प्रबंधक उसे कोरोना पॉजिटिव बता रहे हैं।

मरीज के मृत्यु के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही काआरोप लगाया हैं । परिजनों ने अस्पताल परिसर के पास हंगामा मचा दिया है बता दें 3 घंटों से हंगामा जारी है। आनन-फानन में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हुई और परिस्थिति को संभालने में जुटी हुई है। संबंधित मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए बने रहे भूपेश एक्सप्रेस के साथ।

बाईट: सुदामा मालेकर , मृतक का बेटा

बाईट: मनोज मालेकर, मृतक का भाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed