VIDEO: प्रदेश में बढ़ते अपराधों के मद्देनजर गृहमंत्री ने ली समीक्षात्मत बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश
रायपुर: प्रदेश में बढ़ते अपराधो के मद्देनजर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज रविवार को गृह विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। सचिव सुब्रत साहू और डीजीपी डीएम अवस्थी की मौजूदगी में हुई इस बैठक में जिलेवार कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी और अपराध को कम करने के निर्देश दिये। बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी मौजूद थे। बैठक के बाद पत्रकार से बातचीत करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ होना चाहिये, इसके लिए निर्देश दिया गया है, साथ ही पेट्रोलिंग को बढ़ाने को भी कहा है।
गृहमंत्री ने कहा कि “राजधानी में चाकूबाजी की वारदात बढ़ी है, उसी तरह कुछ जिलों में भी अपराध बढ़े हैं, मैंने सभी को निर्देशित किया है कि अपराधियों के मन में पुलिस का डर होना चाहिये, उसी तरह थानों में शाम के वक्त में डायरी लिखने का काम किया जाता है, मैंने कहा है कि शाम के वक्त में ज्यादा से ज्यादा पुलिसकर्मी सड़कों पर नजर आयें, शाम में डायरी ना लिखें, थानों में शेड्यूल बनाया जाये, और शाम के वक्त में जिस वक्त सड़कों पर भीड़ होती है, उस वक्त पुलिस पेट्रोलिंग करे”