एब्रेकिंग न्यूज़: लओसी पर दिखी उड़ने वाली संदिग्ध चीज, नियंत्रण रेखा के पास हाई अलर्ट जारी
जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है बता दें कल ही उसने नौशेरा सेक्टर के पास सीजफायर का उल्लंघन किया था ।एलओसी पर दिखी उड़ने वाली संदिग्ध चीज, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह ड्रोन था या कुछ और वस्तु थी। रविवार सुबह पर्वतीय जिले पुंछ के मेंढर सेक्टर में उड़ने वाली एक वस्तु के देखे जाने के बाद नियंत्रण रेखा के पास अलर्ट जारी किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध वस्तु शायद एक ड्रोन थी और सेना ने इसपर गोलियां भी चलाईं।एसडीपीओ मेंधर जेड ए जाफरी ने बताया कि सेना और पुलिस का विशेष अभियान मेंढर इलाके में जारी है। इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर में पाकिस्तान ड्रोन से हथियार गिराने की लगातार कोशिशें कर चुका है। शुक्रवार शाम को भी पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुस आए थे, जिन्हें बीएसएफ के सतर्क जवानों ने फायरिंग कर वापस खदेड़ दिया।