बड़ी खबर: नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा, बरामद किए 156 शीशी कोरेक्स सिरफ समेत 192 नग ज़हरीली टेबलेट
रायपुर: रायपुर पुलिस ने नशीली दवाई खपाने वालो पर बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद की हैं। बता दें आज पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिला की सुयश अस्पताल के पीछे बीएसयूपी कालोनी कोटा में दो मोटर सायकल में 3 व्यक्ति नशीली दवाई बेचने की फिराक मे है।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर रायपुर) एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक रायपुर के मार्गदर्शन में सूचना की तस्दीकी एवं घेराबंदी कर सभी 3 आरोपियों को पकड़ा जिनके पा से कोरेक्स सिरफ 156 शीशी , रेनकफ कफ सिरफ 04 शीशी…प्रत्येक शीशी में 100 एमएल , अल्प्राजोरम टेबलेट 18 स्ट्रिप प्रत्येक स्ट्रिप में 15 टेबलेट कुल 270 टेबलेट तथा स्पारमों टेबलेट 24 स्ट्रिप प्रत्येक स्ट्रिप में 8 टेबलेट कुल 192 टेबलेट जप्त किया गया है।
बता दें आरोपियों का नाम अशफाक हुसैन पिता इकबाल उम्र 30 साल संजय नगर टिकरापारा , हरप्रीत सिंग पिता स्व कुलदीप सिंग उम्र 25 साल पता वीर सावरकर नगर हीरापुर कबीर नगर तथा यमन चंद्रकार पिता बल्ला राम उम्र 22 साल पता गणपति परिसर हैं।इस पूरे मामले में एएसआई राजेन्द्र कुर्रे , आरक्षक अखिलेश मिश्रा , विद्याभूषण देवांग , अनिल राजपूत , तोसित सिंग , अरजीत सिंह , कुलदीप पाठक , योगेश वर्मा का विशेष योगदान रहा ।