राजधानी पुलिस ने सुलझाया देवव्रत हत्याकांड की गुत्थी, मुख्य आरोपी को जगदलपुर से धर दबोचा
रायपुर: राजधानी के माना इलाके मे हुए देवव्रत हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली हैं। बता दें वारदात के दिन नशे मे धुत्त मृतक देवव्रत और उसके दो दोस्तो के बीच बात-विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते बात-विवाद, खूनी झड़प में तब्दील हो गया। मृतक ने पहले दोस्तों के साथ मारपीट शुरू किया और नशे मे धुत्त मृतक के दोस्तों ने देवव्रत की हत्या कर दी।
बता दें, हत्या के बाद से मुख्य आरोपी सजल फरार था जिसे पुलिस ने जगदलपुर से गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपियों(मृतक के दोस्त) का नाम सजल कर्मकार हैं जो संतोषी नगर का रहने वाला और दिनेश मानिकपुरी नहरपार पचपेढ़ी नाका का रहने वाला हैं। इन दोनों ने ही घटना को अंजाम दिया हैं। घटना में पुलिस ने चाकू और स्कूटी बरामद किया हैं।