भूलकर भी न करें घर के मंदिर में ये काम
सभी के घरों में मंदिर होता है और रोज ही पूजा पाठ होता है लेकिन मंदिर से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं, जिन पर हम भूलवश ध्यान नहीं दे पाते हैं और हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है घर में अगर मंदिर हो तो इन बातों पर ध्यान देने से सुख-शांति बनी रहती है।
1 भगवान को फूल, पत्तियां कभी बिना धोए न अर्पित करें।
2. भगवान शिव को हल्दी नहीं चढ़ाना चाहिए और न ही शंख से जल चढ़ाना चाहिए।
3. मंदिर के करीब तुलसी का पौधा गमले में होना चाहिए।
4. पूजा घर में एक खूबसूरत मोर पंख रखना चाहिए।
5. पूजा स्थल पर दीपक कभी बीच में नही बुझना चाहिए।