23 नवम्बर को होगी जनसंपर्क सहायक संचालक की परीक्षा, संचालन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक भू- जल विद्/सहायक भू-भौतिक विद्/सहायक रसायन विद् एवं सहायक संचालक जनसंपर्क, अंग्रेजी माध्यम परीक्षा 2020 के लिए 23 नवम्बर को परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा आयोग द्वारा निर्धारित रायपुर शहर स्थित तीन परीक्षा केन्द्रों में प्रातः 10 से 01 बजे तक संचालित किया जाएगा। कलेक्टर डाॅ एस. भारतीदासन ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु पूनम शर्मा, डिप्टी कलेक्टर, एवं प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा रायपुर को नोडल अधिकारी तथा के.एस.पटले, समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन जिला कार्यालय रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।