कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, मिले 2149 नए पॉजिटिव मरीज…14 मरीजो की हुई मौत
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कल गुरुवार को 2149 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। 1323 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें 146 मरीज अस्पताल से और 1177 मरीजों को होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया है। आज 14 मरीजों की मौत हुई है। पूर्व की 12 और मौत की जानकारी विभाग को विलंब से आज मिली है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 19421 हंै। अब तक 2672 मरीजों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी रात 8 बजे की स्थिति में जारी मेडिकल बुलेटिन में मिली है। कल 31578 लोगों की जांच की गई है। दुर्ग जिले से 136, राजनांदगांव से 194, बालोद से 89, बेमेतरा से 36, कबीरधाम से 32, रायपुर से 248, धमतरी से 89, बलौदाबाजार से 57, महासमुंद से 81, गरियाबंद से 29, बिलासपुर से 101, रायगढ़ से 254, कोरबा से 179, जांजगीर-चांपा से 208, मुंगेली से 26, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 13, सरगुजा से 72, कोरिया से 35, सूरजपुर से 62, बलरामपुर से 23, जशपुर से 35, बस्तर से 25, कोंडागांव से 41, दंतेवाड़ा से 37, सुकमा से 7, कांकेर से 21, नारायणपुर से 3, बीजापुर से 14 और अन्य राज्य से 2 मरीजों की पहचान हुई है।