भारतीय सेना ने पीओके में बने संदिग्ध आतंकी ठिकानों पर किया पिनपॉइंट स्ट्राइक
रायपुर: भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बने संदिग्ध आतंकी ठिकानों पर पिनपॉइंट स्ट्राइक की है। इसे सर्दियां शुरू होने से पहले पाकिस्तानी आर्मी की ओर से भारत में आतंकियों को भेजने के दुस्साहस का जवाब माना जा रहा है। रिपोर्टस के मुताबिक, यह जानकारी भारतीय सेना से जुड़े सूत्रों ने दी है। हालांकि, इस मामले में भारतीय सेना की ओर से भी जवाब आया है। इसमें कहा गया है कि 13 नवंबर को हुए सीजफायर उल्लंघन से संबंधित है। आज भारतीय सेना की ओर से कोई फायरिंग नहीं की गई।