December 23, 2024

भिलाई : इंदिरा को प्रणाम कर महापौर देवेंद्र ने बांटे कंबल और राशन

0
भिलाई : इंदिरा को प्रणाम कर महापौर देवेंद्र ने बांटे  कंबल और राशन

भिलाई। खुर्सीपार वार्ड 36 गौतम नगर में स्थित कुष्ठ आश्रम में आज पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती मनाई गई। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धा शुमन अर्पित करते हुए उन्हें हाथ जोड़ कर प्रणाम किया। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी के देश के प्रति योगदान को याद करते हुए कहा है कि श्रीमती इंदिरा गांधी ने आजीवन गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रयास किया और देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। उन्होंने देश की तरक्की के लिए अनेक कड़े फैसले लिए। उन्हें आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है। महापौर श्री यादव ने कहा है कि श्रीमती गांधी ने दूरदृष्टि और पक्के इरादे के साथ देश को नई दिशा प्रदान की। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में देश का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करते हुए अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारत को प्रतिष्ठापूर्ण स्थान दिलाया।

कार्यक्रम का आयोजन युवा कांग्रेस भिलाई द्वारा आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में महापौर श्री यादव ने कुष्ठ आश्रम में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को ठंड के इस मौसम में कंबल और राशन बांधे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष भिलाई तुलसी साहू, अफरोज खान युवा कांग्रेस अध्यक्ष भिलाई, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष डी काम राजू, बबीता बैसारे एल्डरमेन, डी नागमणी एल्डरमेन,एल्डमेन सुनिल गोयल, पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष कोटेश्वर राव, अजीत सिंग, बी सूरज, अखिलेश जोशी युवा कांग्रेस महासचिव भिलाई, संगम यादव, अर्जुन शर्मा, नंदकिशोर कौशिक, विजय कुमार,राजू रजक,आश्रम समिति सदस्य शरद सहित वार्डवासी उपस्थित रहें। पूरे कार्यक्रम में कोरोना काल को देखते हुए सोेशल डिस्टेंसिंग और कोविड 19 के रोकथाम के लिए जारी शासन के आदेश का पालन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सौरभ दत्ता ने किया।इस अवसर पर वार्ड के सफाई कर्मचारियों के बेहत कार्य को देखते हुए महापौर ने सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया और उनका हौसला बढ़ाया साथ ही उन्हें इस अच्छे कार्य के लिए आभार भी प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed