December 23, 2024

सलमान खान आईसोलेशन मे, ड्राइवर और दो स्टाफ हुए कोरोना संक्रमित

0
download (61)

आखिरकार वही हुआ जिससे सलमान खान डर रहे थे……. उनका ड्राइवर और दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद सलमान खान ने खुद को किया आइसोलेट कर लिया है। सलमान बिग बॉस 14 को होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में अब ये देखना होगा कि क्या वो आने वाले एपिसोड के लिए उपलब्ध रहते हैं या नहीं।  सलमान खान ने हाल ही में राधे फिल्म की शूटिंग शुरू की. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी नजर आएंगी. इन सबके बीच, सलमान बिग बॉस सीजन 14 के होस्ट के रूप में भी लौटे हैं। बता दें कि कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पिछले 2-3 महीनों में काम फिर से शुरू किया है. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण फिल्मों की शूटिंग पर विराम लगा था. हालांकि, कोरोना का डर अब भी जारी है. ये केवल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरे देश के खतरा बना हुआ है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 17 लाख के पार हो चुके हैं. यहां पर कोरोना के 17 लाख 57 हजार से ज्यादा केस हैं और 46 हजार 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में  कोरोना के 80 हजार 221 एक्टिव केस हैं और 16 लाख 30 हजार 111 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, मुंबई की बात करें तो यहां पर कोरोना के 2 लाख 71 हजार 500 से ज्यादा केस हैं और 10 हजार 615 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed