कलेक्ट्रेट के पास अधेड़ की हत्या, सिर पर भारी चीज मारकर की गई हत्या, जांच में जुटी पुलिस
राजनांदगांव– कलेक्ट्रेट ऑफिस से लगे एक कांप्लेक्स स्थित एक दुकान के सामने चौकीदार का काम करने वाले अधेड़ की देर रात सिर पर बाल्टी से वारकर हत्या कर दी गई । हत्या की इस वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं
शहर के मध्य स्थित कलेक्ट्रेट परिषद के पास ठाकुर प्यारेलाल स्कूल कांप्लेक्स में चौकीदार का काम कर रहे एक अधेड़ की अज्ञात युवक द्वारा हत्या कर ली गई । हत्या का कारण अभी पता नहीं चला है, मिली जानकारी के अनुसार मृतक तीरथ यादव जो गंडई का रहने वाला है। पिछले लगभग 15-16 साल से वह चौकीदारी का काम कर रहा था।पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । जल्दी ही मुख्य आरोपी गिरफ्त में होगा। पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुए हैं उसमें युवक द्वारा चौकीदार को पहले बोतल से फेंक कर मारने की कोशिश की गई फिर बाद में वहां रखी बाल्टी से उसके सर पर तीन से चार बार किया गया है