December 24, 2024

जिले में कोरोना मरीज़ों की संख्या 1 हज़ार के पार,एक ही दिन में 51 मरीज़ों की पुष्टि

0
जिले में कोरोना मरीज़ों की  संख्या 1 हज़ार के पार,एक ही दिन में 51 मरीज़ों की पुष्टि

बलौदाबाजार- जिले में कोरोना मरीज़ों की संख्या 1 हज़ार के आंकड़े को पार करते हुए बढ़कर 1019 तक पहुंच गई है। जिले में आज कोरोना के 51नये मरीज़ों की पहचान हुई है। जो कि एक दिन में मिले मरीज़ों की अब तक की बड़ी संख्या है। वहीं आज केवल 4 मरीज़ों की छुट्टी हुई। फिलहाल 353 सक्रिय मरीज़ों का जिले की विभिन्न अस्पताल एवं कोरोना केयर सेण्टरों में इलाज़ चल रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज मिले 51 मरीज़ों में सबसे ज्यादा 22 मरीज़ कसडोल विकासखण्ड से हैं। बलौदाबाजार विकासखण्ड से 16 मरीज़, पलारी विकासखण्ड से 6 मरीज़, सिमगा विकासखण्ड से 4 मरीज़, भाटापारा से 2 मरीज़ तथा बिलाईगढ़ से 1 मरीज़ शामिल हैं। कसडोल विकासखण्ड में भी 12 मरीज़ अकेले मुड़पार गांव से हैं। इसके अलावा चिखली से 1, डोंगरा महामाया चौक से 1, खैरा से 1, पीसीद से 2 तथा कसडोल के रामसागर पारा वार्ड से 5 मरीज़ शामिल हैं। बलौदाबाजार शहर से 11 मरीज़ सहित पैंजनी ग्राम से 4 और लाहोद से 1 मरीज़ का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। पलारी विकासखण्ड के अन्तर्गत पलारी नगर के वार्ड 14 से 1 मरीज़, ग्राम लकडियाँ से 1, घोटिया से 2 और बन गबोद से 2, सिमगा शहर से 1 तथा इस विकासखण्ड के ग्राम नवापारा से 1, रावन से 1 उर हतबन्द से 1 मरीज़ की पॉजिटिव रिपोर्टिंग की गई है। भाटापारा शहर के दीनदयाल वार्ड और रविदास वार्ड से एक-एक मरीज़ तथा बिलाईगढ़ विकासखण्ड के सरसीवां अँचल के तिलाइपाली गांव से 1 मरीज़ की कोरोना रिपोर्ट धनात्मक आई है। मरीज़ों को जिला कोविड अस्पताल बलौदाबाजार सहित संकरी एवं कसडोल कोविड केयर सेन्टर भर्ती की प्रक्रिया जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed