December 25, 2024

घरवालों से नाराज होकर नाबालिग लड़की घर से भागी: घर फोन कर बोली ढूंढ़ने की कोशिश न करें, समय रहते पुलिस ने खोज निकाला…जाने पूरा मामला

0
IMG-20201118-WA0048

रायपुर: घरवालों से नाराज होकर नाबालिग लड़की घर से भागी। मामला रायगढ़ का हैं जहाँ आज को शाम लगभग 4 बजे लड़की के पिता राजेंद्रनगर थाना पहुँचे और बताया कि उनकी बेटी चीना उम्र 17 वर्ष घरवालो से नाराज होकर से बिना बताए ट्रेन से रायपुर आ गई है जिसकी सूचना उसने खुद घर पे कॉल कर के बताई कि वह रायपुर आ गई हूँ मुझे ढूंढने की कोशिश न करें, मैं रायपुर में ही कुछ काम कर लूँगी, रायगढ़ वापस नही जाऊंगी,इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया है।

पूरे घटना का संज्ञान लेने के बाद थाना प्रभारी राजेंद्रनगर द्वारा साइबर सेल प्रभारी रायपुर से संपर्क कर लोकेशन लेने को कहा, लोकेशन मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण नही मिल पाया। उसके बाद लास्ट टॉवर लोकेशन ले कर,उसी के आधार पर थाना प्रभारी राजेंद्रनगर,आरक्षक सबरुद्दीन खान,के साथ लड़की के भाई को लेकर,लास्ट लोकेशन के आधार पर 1 किलोमीटर के दायरे में लगातार मैनुअली सर्चिंग की गई।

बता दें करीबन 1 घंटे के लगातार प्रयास से बालिका को ओल्ड धमतरी रोड में एक युवक संजय रजक नाम के युवक के साथ मिलने पर सकुशल बरामद किया गया पूछताछ पर संजय रजक ने बताया कि उस लड़की को पचपेड़ी नाका के पास रोता देख उस से वजह पूछी ,तब लड़की पूरी घटना बता कर कोई काम दिलाने की मदद मांगने पर गोल बाजार में एक बैग हाउस में बात कर के काम दिला दिया। पुलिस ने समय रहते लड़की को ढूंढ निकाला और लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *