प्रदेश की पांचवीं विधानसभा का नौवां सत्र 21 दिसंबर से होगा प्रारंभ
रायपुर: छत्तीसगढ़ की पांचवीं विधानसभा का नौवां सत्र सोमवार 21 दिसंबर से प्रारंभ होगा। सत्र के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने बताया कि सत्र 21 दिसंबर से शुरू होकर बुधवार 30 दिसंबर तक चलेगा। सत्र में सात बैठकें होगी। सत्र में वित्तीय और शासकीय कार्य संपादित किया जाना संभावित है।