विडियो: संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने दिव्यांग बच्ची को भेंट की व्हील चेयर, बच्ची ने प्यारी मुस्कान के साथ किया शुक्रिया अदा
संवाददाता – विजय पचौरी
जगदलपुर – ग्राम पंचायत टोंडापाल के नवागुड़ा में विगत दिनों संसदीय सचिव रेखचंद जैन के सामने एक दिव्यांग बच्ची की जानकारी सामने आई थी। संसदीय सचिव रेखचंद जैन उस दिन नीरा के घर पहुंचे और उसकी व्यथा को देखते हुए व्हील चेयर देने की बात कही थी जिसे एक हफ्ते के भीतर व्हील चेयर भेंट कर पूरा किया। संसदीय सचिव रेखचंद जैन स्वयं व्हील चेयर लेकर टोंडापाल के नवागुड़ा पहुंचे और दिव्यांग नीरा को अपने हाथों से व्हील चेयर में बिठा कर उन्हें भेंट किया तो उसके चेहरे पर खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। जगदलपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के टोंड़ापाल के नवागुड़ा ग्राम की नीरा बाई जोकि दिव्यांग हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार की पंचायत व समाज कल्याण विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के तहत व्हिल चेयर प्रदान किया गया। इस दौरान दिव्यांग नीरा बाई में गजब की खुशी देखने को मिला। इस दौरान नीरा बाई के परिजनों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,संसदीय सचिव रेखचंद जैन व कांग्रेस संगठन का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व जनपद निर्माण समिति अध्यक्ष नीलू राम बघेल, सरपंच लछीम नाग, उपसरपंच दशमु राम, जोन अध्यक्ष सुनील दास, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीशान कुरैशी,आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही, आईटी सेल लोक-सभा महासचिव शंकर नाग, जगदीश, रामसाय, सुखदेव,कमलु, मोहन, जगन्नाथ, जयसिंह,सियाराम,मंगलु ,भीमा व सोनारु मौजूद थे।