सीएम बघेल ने की केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात, प्रदेश में सड़क विकास से जुड़े मुद्दों पर किया विचार-विमर्श
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल मंगलवार को नागपुर प्रवास के दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ राज्य में तीन नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री नई दिल्ली के प्रवास के बाद नागपुर पहुंचे थे। उन्होंने मुलाकात के दौरान केन्द्रीय मंत्री गडकरी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। राज्य में सड़क विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य में भोपालपट्नम-तारलागुड़ा मार्ग के डामरीकरण, रायपुर शहर के टाटीबंध में फ्लाईओव्हर और पतरापाली कटघोरा मार्ग के उन्नयन के लिए धन्यवाद दिया। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग और सैद्धांतिक राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण, उन्नयन, पुनर्निर्माण के लिए 11024.39 करोड़ रुपए के प्रस्तावित कार्यों को स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने भारतमाला योजना के अंतर्गत रायपुर- दुर्ग बायपास के भू-अर्जन के संबंध में केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से भू-स्वामियों को भू-अर्जन की राशि का भुगतान नहीं हो रहा है, जिससे भू-स्वामियों में रोष है। इन भू-स्वामियों को शीघ्र मुआवजा राशि का भुगतान कराने का भी उन्होंने आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि चांपा-कोरबा-कटघोरा मार्ग अत्यंत खराब स्थिति में है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग औद्योगिक नगरी कोरबा को जोड़ता है। जल्द ही सड़क निर्माण एजेंसी नियुक्त कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाए। इसके अलावा पिरियोडिकल रिनिवल में वर्ष 2020-21 में आबंटन 50 करोड़ रुपए किए जाने, रायगढ़-सरायपाली राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद पड़े कार्य को पुन: प्रारंभ कराने और रायपुर से धमतरी मार्ग के निर्माण की गति को तेज कराने का भी उन्होंने अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री से छत्तीसगढ़ राज्य में तीन नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया। इनमें रायगढ़-घरघोड़ा-धरमजयगढ़-पत्थलगांव मार्ग, अंबिकापुर-वाड्रफनगर-बम्हनी-रेनूकूट-बनारस मार्ग और पंडरिया-बजाग-गाड़ासरई मार्ग शामिल है। मुख्यमंत्री बघेल ने राज्य में वर्ष 2019-20 में चौड़ीकरण व उन्नयन के लिए चिन्हित पांच नई सड़कों को वर्ष 2020-21 की वार्षिक कार्ययोजना में शामिल कर स्वीकृति प्रदान करने का भी आग्रह किया। इन सड़कों में मुंगेली से पंडरिया मार्ग, मददंमुड़ा से देवभोग, अभनपुर से पोण्डमार्ग, झलमला-बालोद-शेरपार मार्ग, जयनगर में आरओबी निर्माण शामिल है।