वॉलमार्ट ने सुपरमार्केट चेन सीयू की 85 फीसदी हिस्सेदारी बेची
नई दिल्ली: अमेरिकी की दिग्गज होलसेल कंपनी वॉलमार्ट इंक ने जापान से बाहर निकलने की तैयारी कर ली है। वॉलमार्ट ने जापान की सुपरमार्केट चेन सीयू में से अपनी 85 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। यह हिस्सेदारी अमेरिका की इन्वेस्टमेंट फर्म केकेआर और जापान की ई-कॉमर्स कंपनी राकूतन को बेची गई है। कठोर कॉम्पीटिशन के कारण वॉलमार्ट जापान में मुनाफे की कमी से जूझ रही थी।
इसी कारण उसने यह हिस्सेदारी बेची है। यह सौदा 172.5 बिलियन येन या 1.65 बिलियन डॉलर में हुआ है। यह सौदा ऐसे समय में हुआ है जब वॉलमार्ट के जापान से बाहर निकलने संबंधी रिपोर्ट आ रही थीं। वॉलमार्ट की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि 65 फीसदी हिस्सेदारी केकेआर को बेची गई है जबकि 20 फीसदी हिस्सेदारी राकूतन को बेची गई है। शेष 15 फीसदी हिस्सेदारी वॉलमार्ट के पास ही रहेगी।