छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 1548 नए मरीज, 18 मरीजों ने तोड़ा दम
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज शुक्रवार को 1548 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। आज स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। कुल 2168 मरीज 24 घंटे में स्वस्थ हुए हैं। इनमें 258 मरीजों को अस्पताल से और 1910 मरीजों को होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया है। 18 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 19221 है। अब तक 2545 मरीजों की मौत हो चुकी है।
बता दें स्वास्थ्य विभाग ने रात 8 बजे की स्थिति में मेडिकल बुलेटिन जारी की है। प्रदेश में दुर्ग जिले से 73, राजनांदगांव से 110, बालोद से 76,बेमेतरा से 13,कबीरधाम से 48,रायपुर से 180,धमतरी से 59,बलौदाबाजार से 71,महासमुंद से 71,गरियाबंद से 20, बिलासपुर से 49, रायगढ़ से 115,कोरबा से 126,जांजगीर-चांपा से 172,मुंगेली से 28,गौरेला पेंड्रा मरवाही से 3, सरगुजा से 49, कोरिया से 35, सूरजपुर से 30, बलरामपुर से 28, जशपुर से 30, बस्तर से 49,कोंडागांव से 35,दंतेवाड़ा से 31,सुकमा से 10,कांकेर से 25, नारायणपुर से 3, बीजापुर से 5 और अन्य राज्य से 4 मरीजों की पहचान हुई है। इसी तरह कुल 18 मौत में से दुर्ग जिले से 2, बालोद से 1, कबीरधाम से 1, रायपुर से 3, धमतरी से 1, महासमुंद से 2, रायगढ़ से 4, जांजगीर-चांपा से 1, सरगुजा से 1, बस्तर से 2 प्रकरण है।