बिलासपुर ज़ोन में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को मिलेगा अतिरिक्त कोच की सुविधा, यात्रियों को आसानी से मिल पाएगा कंफर्म टिकट
रायपुर: रेल्वे प्रशासन की ओर से ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म बर्थ की सुविधा देने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 4 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जाएगी। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 05160/05159 दुर्ग-छपरा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 18 नवंबर से 30 नवंबर तक और छपरा से 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक प्रदान की जाएगी। गाड़ी संख्या 02853/02854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 17 नवंबर से 22 नवंबर तक और भोपाल से 18 नवंबर से 23 नवंबर तक दी जाएगी। गाड़ी संख्या 08237/08238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 17, 18, 20 व 24 नवंबर को और भोपाल से 20, 22, 26 व 27 नवंबर तक दी जाएगी। गाड़ी संख्या 02252/02251 कोरबा- यशवंतपुर-कोरबा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 15 व 21 नवंबर को और यशवंतपुर से 20 व 27 नवंबर को दी जाएगी।