कंगना रनौत ने सुनाई अपने टैटू की कहानी, बताया- कितनी बार चेंज करवाई और कैसे आई इसमें जान
कंगना ने अपने इस पोस्ट के लिए अपने टैटू की तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में उनके टैटू का क्लोजअप दिख रहा है, जो कि बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। कंगना ने यह टैटू करीब 2 दशक पहले बनावाया था, लेकिन समय-समय पर काफी सारे चेंजेज के बाद उनका टैटू अब फाइनल लुक में है।
कंगना ने ट्विटर पर अपने आकर्षक टैटू के बारे में कुछ बातें लिखी हैं। कंगना ने कहा है, ‘एक दशक से भी पहले मैंने अपनी गर्दन के ठीक नीचे दो विंग्स बनवाए थे, लेकिन इसका कोई मतलब नहीं निकला। फिर कुछ महीने बाद मैंने इसमें एक क्राउन बनवाया। लेकिन इसमें फिर भी कमी थी। इसके बाद मैंने इस पूरे टैटू के बीच तलवार बनवा दी और अचानक इसमें जान आ गई। चमक हमेशा दर्द के बाद ही आती है।’
कंगना ने हाल ही में ट्वीट कर अपनी मां की परेशानी भी बयां की। उन्होंने लिखा, ‘कल रात माताजी को उत्सुकता से फोन करके पूछा, कैसा लगा इंटरव्यू तो वो रो पड़ीं, कहने लगीं मैं तुम्हारी शादी के लिए उपवास करती हूं तुम दुनियाभर में अपने साथ हुए गंदे हादसों को बताती रहती हो। अब फोन आ रहे हैं लगता है उनका रोना का नहीं रुलाने का इरादा है, क्या किया जाए?