बिहार के लिए रवाना हुए सीएम बघेल, कहा- ‘बिहार में कांग्रेस महागठबंधन ने नहीं छोड़ी सरकार बनाने की उम्मीद’
रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिहार के लिए रवाना हो गए हैं वे पटना में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। आपको बता दें कि कांग्रेस महागठबंधन ने बिहार में सरकार बनाने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। बिहार रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने कहा कि बिहार की अलग राजनीति है वहां जाकर स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे। राजनीति में संभावनाएं कभी खत्म नहीं होती। फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामले में सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने साफतौर पर स्पष्ट कर दिया है कि जो लोग फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर सरकारी नौकरी कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। छानबीन समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। न्यायालय से भी ऐसे मामलों की जल्द सुनवाई करने की अपील की गई है।