PUBG की वापसी जल्द…खास भारत के लिए लॉन्च होगा नया गेम
नई दिल्ली: PUBG गेम्स की भारत में दोबारा वापसी होने जा रही है। साउथ कोरियाई कंपनी PUBG कारपोरेशन ने ऐलान किया है कि कंपनी खास भारत के लिए नया PUBG गेम लाएगी, जिसकी जल्द लॉन्चिंग हो सकती है।
इसका नाम PUBG Mobile India होगा। PUBG का नया गेम चाइनीज निवेश और चीनी साझेदारी से पूरी तरह से मुक्त होगा। इसे लेकर PUGB कारपोरेशन की तरफ से एक ऑफिशियल प्रेस रिलीज जारी करके जानकारी दी गई है।