कोयला चोरी करके उसमें खराब क्वॉलिटी का कोयला मिलाकर कंपनी को धोखा देने वाले को पुलिस ने धर दबोचा
रायपुर: कोयले का गबन कर करके उसमें खराब क्वॉलिटी का कोयला मिलाकर कंपनी को बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। सभी आरोपियों को मुखबिर कि सूचना दबोचा गया बता दे बजरंग पावर एंड ईस्पात लिमिटेड (विशाखापट्टनम) के लिए 4 ट्रकों से कोयला ले जा रहा था जिनका नंबर CG AZ 8813 , CG12 AZ 2113 , CG12 AU 8013 तथा CG 12 AZ 9913 हैं।
ट्रको में विशाखापट्टनम से लगभग 125 टन कोयला लाया जा रहा था जिसकी कीमत करीब 7 लाख रूपए हैं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला के निर्देशन में थाना प्रभारी संजय पुन्ढीर के नेतृत्व में उप निरीक्षक कमल नारायण शर्मा , सहायक उप निरीक्षक शिव दयाल वर्मा , आरक्षक विकास क्षत्री , विनय पाण्डेय , दीपक मिश्रा , परमेश पुरैना के मौके पर दबिश देकर यार्ड से आरोपी आरोपी प्रदीप शर्मा, दुबराज सिंह, इंद्रपाल सिंह, विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया