December 24, 2024

अंबाला को भाया दन्तेवाड़ा का कड़कनाथ’

0
अंबाला को भाया दन्तेवाड़ा का कड़कनाथ’


दन्तेवाड़ा से अंबाला भेजा गया कड़कनाथ मुर्गा
कड़कनाथ पालकों को हुआ 4 लाख 24 हजार का भुगतान

दंतेवाड़ा 12 नवंबर 2020। जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तुलिका कर्मा एवं कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिला कलेक्टर कार्यालय से आज हरी झण्डी दिखाकर कड़कनाथ की गाड़ी को अंबाला हरियाणा के लिए रवाना किया साथ ही कड़कनाथ पालकों को 4 लाख 24 हजार रूपये की राशि का चेक के माध्यम से भुगतान किया गया। गौरतलब हैं कि दन्तेवाड़ा माई दन्तेश्वरी के शक्ति पीठ, अपने प्राकृतिक सुंदरता, लौह उत्पादन के नाम से विश्व प्रसिद्ध है। उनमें अब दन्तेवाड़ा का कड़कनाथ का नाम भी शामिल हो गया है। दन्तेवाड़ा मे गरीबी उन्मूलन के लिए पुना माड़ाकाल दन्तेवाड़ा योजना चलाई जा रही है, जिससे यहां की गरीबी को जड़ से खत्म किया जा सकें। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला होने के बावजूद इसने विकास की ओर अपना रूख कर लिया है। राज्य सरकार के मार्गदर्शन में कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा यहां कई विकासशील कार्य किये जा रहें है। इसी कड़ी में आज जिला कलेक्टर कार्यालय से गरीबी उन्नमूलन के तहत कड़कनाथ मुर्गी का वृहद मार्केटिंग की शुरूआत की गई और अंबाला हरियाणा के किंग कड़कनाथ ऑर्गेनिक फॉर्म को 4 लाख 24 हजार की कड़कनाथ का विक्रय किया गया। ये कड़कनाथ मुर्गी जिले के पशुधन विकास विभाग द्वारा गरीबी उन्नमूलन योजना के तहत् हितग्राहियों को कड़कनाथ पालन हेतु चूजे उपलब्ध कराये गये थे। जिनमे पशुपालक हितग्राहियों द्वारा चूजों को बड़ा करके निर्यात हेतु उपलब्ध कराया गया। सबसे खुशी की बात यह है कि यह सभी हितग्राही जिले के प्रभावित क्षेत्र बड़े गुड़रा, कड़मपाल, किरन्दुल, हल्बारास, कुआकोण्ड़ा, कटेकल्याण, मटेनार, आदि जैसे क्षेत्रों के निवासी है। इस तरह देखा जा सकता है, कि दन्तेवाड़ा के विकास को कोई रोक नही सकता और राज्य शासन की मंशानुसार यहां के लोग जिले का नाम विश्व पटल में चमकाने का कार्य अवश्य करेंगे। ज़िला प्रशासन द्वारा पूर्व में देवगुड़ी का कायाकल्प कार्ययोजना, सामूहिक जैविक खेती, गांव गांव में स्वरोजगार केंद्र, आत्म समर्पित नक्सलियों को रोजगार उपलब्ध कराना आदि कार्य कर विकास के लहर जिले में चलाई जा रही है। और अब कड़कनाथ को निर्यात से जोडकर लोगो को आजीविका वर्धन का सतत विकल्प उपलब्ध कराने का प्रयास है। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री अश्विनी देवांगन, पशुधन विकास विभाग उपसंचालक श्री अजमेर सिंह कुश्वाह, जनप्रतिनिधी एवं हितग्राही उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed