10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान
रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा के परीक्षा फार्म भरने की तारीख का ऐलान कर दिया है। छात्रों को समय सीमा का विशेष ध्यान रखना होगा। माशिमं उपसचिव ने कहा है कि समस्त छात्र-छात्राएं निर्धारित समय सीमा में मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करें।
किसी भी परिस्थिति में निर्धारित तिथि में वृद्धि नहीं की जाएगी।उन्होंने बताया है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए हाई स्कूल/ हायर सेकेंडरी/ हायर सेकेंडरी व्यवसायिक की मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है।
नियमित, स्वाध्यायी,अवसर परीक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए यह जानकारी दी गई है। स्वाध्यायी और अवसर परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ 31 दिसंबर तक आवेदन पत्र जमा किए जा सकेंगे। आवेदन पत्र मंडल की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सीजीबीएसई डॉट निक डॉट इन पर ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। शुल्क पिछले वर्ष अनुसार ही निर्धारित है ।