December 23, 2024

स्व.जोगी ने मुझे,अपने बेटे और बहू को सदा ही ये सिखाया है “हिम्मत से हारो, हिम्मत कभी मत हारो” : रेणु जोगी

0
download (3)

मरवाही: मरवाही उपचुनाव के नतीजे पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) विधायक दल की उप नेता रेणु जोगी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मरवाही के जनादेश को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा है कि मरवाही के जनादेश का सम्मान है। इस चुनाव में और उसके बाद कुछ लोग अब जोगी परिवार के अस्तित्व को खत्म बता रहे हैं।

रेणु जोगी ने कहा कि उन्हें सम्मानपूर्वक ये स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि मरवाही से हमरा पुश्तों का नाता है, जो किसी के दबाव में खत्म होने वाला नहीं है। स्व.जोगी ने मुझे,अपने बेटे और अपनी बहू को सदा ही ये सिखाया है ” हिम्मत से हारो, हिम्मत कभी मत हारो”। और अब उनके इन्ही शब्दों के साथ हम आगे बढेंगे।

 रेणु जोगी ने आरोप लगाया है कि मरवाही उपचुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की तरफ से सभी 4 प्रत्याशियों अमित जोगी, रिचा जोगी, पुष्पेश्वरी कवर,एमूलचंद का नामांकन रद्द करा अकेले ही चुनाव में उतरी कांग्रेस ने जीत हासिल की है। यह जीत पूरे चुनाव में जोगी परिवार को नजरबंद कर हासिल की गई है। इसलिए इस जीत को जनता का आदेश कम और सत्ता शासन के दबाव मे जबर्दस्ती हासिल की जीत कहना ज्यादा उचित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed