ब्रेकिंग न्यूज़: गरियाबंद में अपहरण हुए 15 साल के बच्चे को पुलिस ने छुड़ाया… मामा ने किया था अपने ही भांजे का अपहरण
रायपुर: मामला गरियाबंद का है जहाँ फिंगेश्वर इलाके के एक 15 वर्षीय बालक का अपहरण हुआ था पुलिस को सूचना मिलते ही जाँच में जुट गई थी।बता दें बच्चे के मामा ने ही अगवा कर लिया था और मामा ने भांजे को पिता से मांगी थी 5 लाख रुपये की फिरौती।
आईजी रायपुर रेंज के नेतृत्व में गरियाबंद पुलिस,रायपुर सायबर सेल और महासमुंद पुलिस टीम ने मिलकर 6 घंटे में बालक को सकुशल छुड़ाकर आरोपी मामा को गिरफ्तार किया।