वीडियो: मंत्री जयसिंह अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कांग्रेस पार्टी के अन्य कार्यकर्ता पहुँचे नर्मदा माँ का आशीर्वाद लेने, मरवाही उपचुनाव में जीत के लिए लगाई एड़ी-चोटी का बल
मरवाही: मरवाही उपचुनाव की मतगणना शुरू हैं और नतीजे कांग्रेस की ओर जाते दिख रहे हैं। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन समेत प्रदेश प्रवक्ता आर पी सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अमरकंटक में मां नर्मदा के दर्शन किए एवं प्रदेश की खुशहाली एवं मरवाही की जीत का आशीर्वाद मांगा।
बता दे चौथे राउंड की गिनती में कांग्रेस को लगातार बढ़त मिल रही है अबतक चौथे राउंड की काउंटिंग में लगभग 9500 वोटो से डॉ के के ध्रुव आगे चल रहे हैं ।