मरवाही चुनाव अपडेट: तीसरे राउंड की गिनती पूरी,कांग्रेस 6437 मतो से आगे.. चौथे राउंड की गिनती शुरू.. जाने पूरा अपडेट
मरवाही: पेंड्रा मरवाही के लिए 25 सर्विस वोट भी डाले गए 1068 डाक मतपत्रों की गिनती शुरू। तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी हैं तीसरे राउंड की गिनती में कांग्रेस 6437 मतों से आगे हैं। बता दे कांग्रेस के डॉ. के के ध्रुव 12971 मत, बीजेपी के डॉ. गंभीर सिंह को 6534 मत मिले हैं और चौथे चरण की गिनती शुरू हो चुकी हैं ।चौथे राउंड की गिनती में कांग्रेस को लगातार बढ़त अबतक चौथे राउंड की काउंटिंग में लगभग 9500 वोटो से डॉ के के ध्रुव आगे चलते हुए।।
मरवाही उपचुनाव बैलेट पेपर की पहली काउंटिंग शुरू कांग्रेस प्रत्याशी को 74 तो वही भाजपा को 17 मत मिले, कांग्रेस को बढ़त। डाक मतपत्रों को लेकर अभी छँटाई का काम चल रहा है।