बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना शुरू: शुरुआती रुझान में महागठबंधन भारी बढ़त के साथ आगे
बिहार: बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। कुछ देर में पता चल जाएगा कि जनता ने किसे सत्ता की चाबी सौंपी है और किसे निराशा मिली है। इस चुनाव में जहां नीतीश कुमार की साख दांव पर लगी है।
वहीं तेजस्वी के सामने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के छवि से हटकर अपना राजनीतिक करियर बनाने की चुनौती है। वहीं नतीजों से पहले राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं।