प्रदेश के स्पेशल डीजी आरके विज ने पीडब्ल्यूडी और संबंधित एजेंसी को सड़क सुधार करने के दिए निर्देश
रायपुर: सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने प्रदेश के सीनियर आईपीएस और स्पेशल डीजी आरके विज ने पीडब्ल्यूडी और संबंधित एजेंसी को सड़क सुधार करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के 28 में से 19 जिलों के नेशनल हाइवे बहुत खतरनाक हैं। इन जिलों से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर 90 ब्लैक स्पॉट हैं, जहां हर रोज कोई न कोई सड़क दुर्घटनाओं में मौत होती हैं।
बता देंइसी तरह से आठ जिलों से होकर गुजरने वाले आठ स्टेट हाइवे में 20 ब्लैक स्पॉट पाए गए हैं। हादसों को कम करने के लिए इन स्पॉट को सुधारा जाएगा। स्पेशल डीजी पिछले दिनों चिन्हांकित किए गए कई ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण करने पहुंचे थे और मौके पर ही अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही हाइवे के आसपास ट्रक या अन्य वाहन पार्किंग पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
डीजी ने कहा कि सभी जिलों के एसपी नेशनल हाइवे में पेट्रोलिंग बढ़ाए। राजनांदगांव में सर्वाधिक ब्लैक स्पॉट अन्य जिलों की तुलना में राजनांदगांव जिले से गुजरने वाला नेशनल हाइवे बेहद खतरनाक है। इस जिले के नेशनल हाइवे पर 12 ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित किए गए हैं।
इसी तरह रायपुर तथा सरगुजा जिले में 18 ब्लैक स्पाॅट, कबीरधाम और कोरबा में 14, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर में 18, गरियाबंद, महासमुंद में 10, दुर्ग में 4 तथा बालोद, मुंगेली, कांकेर में 9, बलौदाबाजार, गरियाबंद, बेमेतरा में 6 और जगदलपुर तथा कोंडागांव में एक-एक ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित किए गए हैं। इसी तरह स्टेट हाइवे में सर्वाधिक ब्लैक स्पॉट मुंगेली जिले में छह जगहों पर चिन्हांकित किए गए हैं। शेष बलौदाबाजार, राजनांदगांव, बालोद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, सूरजपुर, कांकेर में 12 ब्लैक स्पाॅट चिन्हांकित किए गए हैं।