December 23, 2024

हनीमून एंजॉय करने मालदीव पहुंची काजल अग्रवाल, शेयर की तस्वीरें

0
download - 2020-11-08T220750.200

मुम्बई: अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने हाल ही में गौतम किचली से शादी रचाई है। अब दोनों लोग हनीमून एंजॉय करने मालदीव पहुंच गए हैं। काजल ने अपनी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह असल में हनीमून के लिए जा कहां रहे हैं। अब गौतम किचलू ने हनीमून डेस्टिनेशन से एक फोटो शेयर की है। फोटो देखकर पता लग रहा है कि दोनों मालदीव में हनीमून एंजॉय करने गए हैं।

फोटो शेयर करते हुए गौतम लिखते हैं, सावधानियां बरतते हुए दोबारा ट्रैवल किया, खुद को खुशनसीब मानता हूं। धीरे-धीरे हम सभी नॉर्मल की ओर बढ़ रहे हैं। खूबसूरत प्रोपर्टीज के प्रति मेरी इच्छा बढ़ती ही जा रही है। माना जा रहा है कि गौतम की यह फोटो काजल ने ली है। हालांकि, गौतम ने किसी को भी फोटो क्रेडिट नहीं दिया है। इससे पहले काजल ने शादी के बाद सरनेम बदलने पर अपनी बात रखी थी। काजल ने एक इंटरव्यू में कहा, यह बहुत शानदार फीलिंग है। मैं मिसेस किचलू सुनने की आदत डाल रही हूं।

हालांकि, मैं जब यह सुनती हूं तो बहुत अच्छा लगता है। यह मेरी जिंदगी का एक अलग और नया चरण है। काजल ने एक इंटरव्यू में कहा, लॉकडाउन के दौरान, जब हम दोनों एक-दूसरे से मिल नहीं पाए, तब लगा कि हमें साथ रहना है। गौतम ने मुझे जब प्रपोज किया तो वह वाकई में मेरे लिए स्पेशल था। उनकी बातों ने मेरा दिल छू लिया था। मुझे उनपर प्यार तब और ज्यादा आया जब उन्होंने अपनी फीलिंग्स सच्चाई के साथ बयां की। उस प्रपोजल के बाद मैंने तय कर लिया था कि मैं गौतम के साथ लाइफ शेयर करूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed