January 15, 2025

सीएम साय के भतीजे की कार दुर्घटनाग्रस्त,ड्राइवर अस्पताल में भर्ती

0
WhatsApp-Image-2025-01-14-at-1.0_copy_1280x961

जशपुर – बगिया स्थित सीएम हाउस के पास एक सड़क दुर्घटना में मुख्यमंत्री साय के भतीजे की कार हादसे का शिकार हो गई। घटना में चालक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे तत्काल कांसाबेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सीएम साय का भतीजा कार में यात्रा कर रहा था, जिसे चालक चला रहा था। घने कोहरे के कारण पुल के पास यह हादसा हुआ। राहत की बात यह रही कि सीएम साय के भतीजे इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए।

हादसे के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चालक को लगी गंभीर चोटों के कारण तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि घना कोहरा इस हादसे की मुख्य वजह हो सकता है। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने भी स्थिति का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed