सुशांत सिंह राजपूत: करिश्मा प्रकाश द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की अर्जी 10 नवम्बर तक टली
मुम्बई: सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग चैट सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कई लोगों से पूछताछ और गिरफ्तारियां की हैं। पूछताछ किए जाने वाले लोगों में दीपिका पादुकोण की पूर्व मैनेजर रहीं करिश्मा प्रकाश भी शामिल हैं। करिश्मा प्रकाश ने गिरफ्तारी बचने के लिए अग्रिम जमानत की अर्जी स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में दी है जिस पर सुनवाई 10 नवंबर तक टाल दी गई है। पहले इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट में एनसीबी ने कहा था कि 7 नवंबर तक की सुनवाई तक करिश्मा प्रकाश की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी।
अब कोर्ट ने करिश्मा को अंतरिम राहत देते हुए कहा है कि वह एनसीबी की जांच में सहयोग करें और जब भी पूछताछ के लिए बुलाया जाए तो हाजिर हों। इससे पहले एनसीबी ने करिश्मा प्रकाश को 27 अक्टूबर को पेश होने का समन दिया था,जिसके बाद वह एनसीबी के सामने पेश होने के बजाय अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट पहुंच गई थीं। हालांकि बाद में करिश्मा प्रकाश 4 और 5 नवंबर को पूछताछ के लिए एनसीबी के ऑफिस पहुंची थीं। बता दें कि एनसीबी को अपनी जांच के दौरान करिश्मा के घर से 1.7 ग्राम चरस और 2 बोतल सीबीडी ऑयल मिला था। इससे पहले करिश्मा प्रकाश ने अपनी एजेंसी क्वॉन इंटरनेशनल से भी इस्तीफा दे दिया है। अब वह क्वॉन और दीपिका पादुकोण के लिए काम नहीं कर रही हैं।