January 14, 2025

बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों ने निकाली दंडवत यात्रा: प्रियंका बोलीं- BJP ने युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेला

0
Screenshot_2025-01-13-18-15-45-32_f69d2d4a32b4f77b91ec4b2292b7ef16_copy_935x642

रायपुर – छत्तीसगढ़ में बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों का आंदोलन 28वें दिन भी जारी रहा। रविवार को शिक्षकों ने शहर में दंडवत होकर कर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद सोमवार को शिक्षकों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया। वहीं, प्रदर्शनकारियों के दंडवत प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प ट्वीट किया और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा- बीजेपी ने पूरे देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है।

प्रियंका गांधी ने x पोस्ट पर शिक्षकों के दंडवत होकर प्रदर्शन करने का वीडियो अपलोट किया है और कहा किछत्तीसगढ़ का यह वीडियो देश के युवाओं की दुर्दशा का एक छोटा सा उदाहरण है। प्रदेश के 33 हजार शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं और एक लाख नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया है। ये लड़कियां नौकरी की गुहार लगाते हुए इस कड़ाके की ठंड में सड़क पर लेटकर विरोध जता रही हैं।
प्रियंका ने आगे लिखा- आज उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत हर राज्य के युवा भाजपा के भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा ने पूरे देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है।

शिक्षकों प्रदर्शन के क्रम में सोमवार को मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा, बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षक असमंजस और अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे हैं। साल 2023 में लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) के विज्ञापन (दिनांक 4 मई 23) के तहत सहायक शिक्षक के पद पर हमारा सिलेक्शन हुआ, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद हमारी सेवाएं 30 दिसंबर 2024 से समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

हाईकोर्ट के आदेश से लगभग 2,897 सहायक शिक्षकों और उनके परिवारों के भविष्य पर गंभीर संकट आ गया है। वहीं प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा-“क्या यही है हमारा सम्मान? हमने कठिन परिस्थितियों एवं दुर्गम क्षेत्र से मेहनत करके मुख्य धारा में जुड़ते हुए यह सेवा प्राप्त की l लेकिन आज सड़क पर न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

रविवार को देर रात सड़कों पर आदिवासी महिला शिक्षिकाओं और सहायक शिक्षकों ने 5 किलोमीटर दंडवत होकर प्रदर्शन किया था। रायपुर के माना चौक से यह प्रदर्शन शुरू हुआ और शदाणी दरबार तक सड़कों पर लेटते समाप्त किया।

गौरतलब है कि नौकरी की सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षक 14 दिसंबर से अंबिकापुर से अनुनय यात्रा निकालकर रायपुर पहुंचे थे और 19 दिसंबर से लगातार नवा रायपुर के तूता धरना स्थल में प्रदर्शन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed