निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स की सेंटरिंग गिरी, दो लोगों की मौत, कई घायल
रायपुर – राजधानी में एक निर्माणाधीन रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स की सेंटरिंग गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य चल रहा है
मामला तेलीबांधा थाना इलाके का है. जानकारी के अनुसार, रायपुर के वीआईपी रोड पर बहुमंजिला इमारत के गिरने से कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई गई है. 8 मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से दो की मौत हो गई है. वहीं, कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह हादसा शनिवार को जब मजदूर बिल्डिंग में स्लैब लगाए जा रहे थे. यह काम सातवीं से 10वीं मंजिल के बीच चल रहा था. इसी दौरान अचानक सेंटरिंग गिर गई
हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें वहां पहुंचीं और करीब 8 मजदूरों को तुरंत बाहर निकाला गया, जो लोहे की रॉड और इमारत के बीच फंस गए थे. उन्हें बाहर निकालने के बाद तुरंत अस्पताल में भेजा गया. गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.