January 12, 2025

PSC घोटाला- पूर्व चेयरमैन के भतीजे और एग्जाम कंट्रोलर से दो दिनों तक पूछताछ करेगी CBI, कोर्ट से मिली रिमांड

0
Screenshot_2025-01-12-08-10-47-54_f69d2d4a32b4f77b91ec4b2292b7ef16_copy_974x590

रायपुर – छत्तीसगढ़ के पीएससी घोटाले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के भतीजे, नितेश सोनवानी और पूर्व परीक्षा नियंत्रक को गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद सीबीआई ने रिमांड पर लिया है

वहीं, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और युवा हित हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

सीबीआई ने नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर की रिमांड मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। सीबीआई ने इनकी रिमांड सोमवार तक की मांग की, और अब 13 जनवरी तक दोनों की रिमांड ली गई है। दोनों को सोमवार को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सीजीपीएससी में माफिया राज चलाने वालों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा। सीबीआई ने पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के दत्तक पुत्र नितेश सोनवानी और पीएससी के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से वादा किया था कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी, और छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद सीबीआई जांच शुरू हुई और कार्रवाई निरंतर जारी है। हमारे लिए युवा हित सर्वोपरि है।

गौरतलब है कि सीबीआई ने पीएससी घोटाले में यह पांचवीं गिरफ्तारी की है। इससे पहले, पीएससी के पूर्व चेयरमैन, परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक और एक उद्योगपति को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। अब नितेश सोनवानी और ललित गनवीर को भी गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed