नक्सली हमला, जवानों की गाड़ी को बारूदी सुरंग से उड़ाया, आठ जवान और एक ड्राइवर शहीद
बीजापुर – छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों पर हुए हमले से पूरा प्रदेश दहल गया. सोमवार दोपहर दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के जवानों की टीम नक्सलियों के खिलाफ चल रहे स्पेशल ऑपरेशन में सर्चिंग के बाद वापस लौट रही थी. बीच रास्ते में अचानक जोरदार धमाका हुआ और गाड़ी ब्लास्ट हो गई. नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को आईईडी से उड़ा दिया. जिसमें 9 जवान शहीद हुए हैं. शहीदों में 8 पुलिसकर्मी और एक ड्राइवर शामिल है.
आईईडी ब्लास्ट की घटना जिला बीजापुर के थाना कुटरू इलाके के ग्राम अम्बेली के पास दोपहर लगभग 2:15 बजे हुई. बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना खतरनाक था कि जवानों के शव कई टुकड़ों में बंट गए. उनके चीथड़े उड़ गए. 9 जवान शहीद हुए हैं, साथ अन्य घायल बताए जा रहे हैं. घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बीजापुर से नक्सलियों की कायराना हरकत की जानकारी आई है. यह नक्सलियों की कायराना हरकत है. यह हताशा, निराशा में की गई कार्रवाई है. इन जवानों की शहादत जाया नहीं जाएगी और बहुत जल्द छत्तीसगढ़, बस्तर नक्सल मुक्त होगा. इसके साथ ही घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख जाहिर किया. साथ ही कहा कि हमें नक्सलवाद को समाप्त करना है. हमारे जवान इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. पहले केजुअलटी ज्यादा होती थी अब काफी कम हुई है.