January 7, 2025

मुकेश चंद्राकर मर्डर केस की जांच करेगी SIT, आरोपी ठेकेदार के ठिकानों पर चला बुलडोजर, बैंक अकाउंट सील,चंद्राकर के परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन

0
Screenshot_2025-01-04-20-38-29-15_f69d2d4a32b4f77b91ec4b2292b7ef16_copy_1200x1316

रायपुर – पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि इस मामले की जांच के लिए SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह टीम पूरे मामले की जांच कर रही है और तीन से चार हफ्तों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “मुकेश चंद्राकर के साथ जो हुआ है, वह बेहद भयानक और दर्दनाक है। यह बहुत गलत हुआ है। मैं अक्सर बस्तर जंक्शन को देखता था, जब मैं सुबह शेविंग करता था। मुकेश अंदर जाकर खबरें लाते थे और हम दोनों के बीच नक्सलवाद और मुख्य धारा से जुड़ने को लेकर कई बार चर्चा होती थी।”

विजय शर्मा ने बताया कि कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में सुरेश चंद्राकर मुख्य आरोपी है। अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। SIT की घोषणा हो चुकी है और आरोपियों के बैंक अकाउंट को सील कर दिया गया है। तीन खातों को होल्ड भी किया गया है। उन्होंने कहा कि तीन से चार सप्ताह में इस मामले की पूरी कार्रवाई पूरी हो जाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने मृतक पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से इस संबंध में चर्चा हो चुकी है। मुकेश चंद्राकर के परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *