मेकाहारा अस्पताल में चोरी हुआ नवजात: CCTV कैमरे में भागती दिखी महिला
रायपुर – राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से नवजात शिशु के चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक दिन पहले जन्मे नवजात शिशु को दो महिलाएं चुराकर अस्पताल से भाग गईं। नवजात शिशु वार्ड से महिला को CCTV कैमरे में बच्चे को लेकर भागते हुए देखा गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने जल्द ही रायपुर रेलवे स्टेशन से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से बच्चा सकुशल बरामद कर लिया। यह मामला मौदाहापारा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपित महिलाओं का नाम पायल साहू और रानी साहू है। दोनों महिलाएं बच्चे को चुराकर रायपुर रेलवे स्टेशन से बिलासपुर भागने का प्रयास कर रही थीं। पुलिस की सजगता के कारण बच्चे को सकुशल बरामद किया गया।