पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, सेप्टिक टैंक के भीतर मिली लाश,जांच में जुटी पुलिस
बीजापुर – छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आई है. एक जनवरी से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई है. चंद्राकर का शव सेप्टिक टैंक में मिला है.बता दें, NDTV,बस्तर जंक्शन’ नाम के यूट्यूब चैनल के एडमिन के लिए काम करने वाले स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली रिपोर्ट करते रहते थे. बता दें, मुकेश चंद्रकार के मोबाइल की आखिरी लोकेशन के पास एक बाड़े में बने सेप्टिक टैंक में शव मिला है. पुलिस शव को बाहर निकाल ली है. इस मामले में पुलिस आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है.
पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात से घर से लापता थे. जब मुकेश का पता नहीं चला, तो उनके भाई युकेश चंद्राकर ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस मामला दर्ज करके मुकेश की तलाश शुरू कर दी थी. वहीं, पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू कि तो पता चला मुकेश की हत्या करके उनके शव को आरोपियों ने सेप्टिक टैंक के अंदर डाल दिया था