ट्रेन-हाईवे सब बंद! BPSC परीक्षा को लेकर पप्पू यादव के समर्थकों का प्रदर्शन शुरू, कई ट्रेनों को रोका
बिहार – बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पप्पू यादव के समर्थकों प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान बिहार में कई जगहों पर ट्रेनों को रोक दिया गया है। वहीं प्रदर्शनकारी लगातार बीपीएससी की परीक्षा दोबारा कराने की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पटना के गांधी मैदान में जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर धरने पर बैठे हुए हैं। गांधी मैदान में छात्रों का धरना लगातार 17वें दिन भी जारी है। वहीं छात्रों के समर्थन में आज पप्पू यादव ने भी प्रदर्शन का ऐलान किया था, जिसके बाद सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने जगह-जगह चक्का जाम किया है और ट्रेनों को भी रोका है।